skip to content

Pappu Yadav News:पूर्णिया से टिकट ना मिलने पर पप्पू यादव बोले;पूर्णिया से नही लड़ूंगा तो मर जाऊंगा या छोड़ दूंगा राजनीति

Pappu Yadav News:हाल ही में महागठबंधन ने लोक सभा इलेक्शन 2024 के लिए बिहार के सीट का बंटवारा किया,जिसमे पूर्णिया का सीट आरजेडी खेमे को दे दिया गया और आरजेडी पूर्णिया से अपना उम्मीदवार बीमा भारती को घोषित कर दिया है,इसपर आखिर पप्पू यादव ने क्या कहा आइए जानते है।

Pappu Yadav News

‘क्या पप्पू यादव को महागठबंधन निकाल देगी?’

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Pappu Yadav News:पप्पू यादव ने महागठबंधन से पूर्णिया से टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने घोषणा किया हैं कि वो 2 अप्रैल को पूर्णिया में अपना नॉमिनेशन करेंगे।
इसपर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि अगर महागठबंधन का कोई भी सदस्य अगर महागठबंधन के विरुद्ध नॉमिनेशन भरता है तो उसे महागठबंधन का सदस्य नही माना जाएगा।
इस पर पप्पू यादव ने अब तक कुछ नही कहा है।

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘Pappu Yadav News:पप्पू यादव अब कहाँ से चुनाव लड़ेंगे?’

Pappu Yadav News:मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि वो चुनाव लड़ेंगे तो पूर्णिया से अन्यथा वो राजनीति छोड़ देंगे,उन्होंने ये भी कहा कि पूर्णिया की जनता मेरी सांस है,अगर इससे हमको कोई अलग करेगा तो मेरी अर्थी उठेगी और मेरी अर्थी कांग्रेस के झंडे में लिपटी होगी।
गौर तलब है कि पिछले कुछ महीनों से पप्पू यादव पूर्णिया की जनता से संपर्क साधने के लिए “प्रणाम पूर्णिया” के नाम से लगातार रैली कर रहे थे।

‘पप्पू यादव का प्लान’

ये भी पढे: Bihar Seat Sharing:3 बार सांसद रह चुके पप्पू यादव के साथ धोखा,महागठबंधन से किसको मिली कितनी सीट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *