skip to content

Laapataa Ladies Movie Review: इन 5 वजहों से आपको देखनी चाहिए ये फिल्म!

Laapataa Ladies Movie Review: मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े परदे पर दर्शकों के स्वागत के लिए तैयार है….लेकिन एक मिनट! आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं? आपके मन में भी अगर यही चल रहा है तो आइए फैसला करने में आपकी थोड़ी मदद करते हैं..

Laapataa Ladies Movie Review
लापता लेडीज मूवी रिव्यू

‘1 मार्च 2024 को रिलीज हुई फिल्म’

किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म Laapataa Ladies,1 मार्च 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसकी सेलेब्स,आलोचकों और फैंस ने खूब प्रशंसा(Laapataa Ladies Movie Review) की है। किसी ने स्टोरीलाइन की खूब प्रशंसा की है तो किसी ने कहा है कि ये फिल्म किसी के भी पैरों तले जमीन खिसका देगी।


फिल्म देखकर आए फैंस ने इस फिल्म (Laapataa Ladies Movie Review) के बारे में क्या लिखा है इसे बताने से पहले हम आपको बता दें कि किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नितांशी गोयल,प्रतिभा रांटा,स्पर्श श्रीवास्तव और भोजपुरी के विख्यात नायक रहे रवि किशन हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखा है तो थोड़े बहुत डायलॉग दिव्यानिधि शर्मा ने लिखा है।

‘Laapataa Ladies Movie Review:X(ट्विटर) पर लोगों ने क्या लिखा?’

फिल्म देखकर आए एक X यूजर ने लिखा है:

“लापता लेडीज: हिंदी सिनेमा की धार लापता थी, अब वापस मिल गई है.

#LaapataaLadies @AKPPL_Official #KiranRao

एक दूसरे यूजर ने लिखा है:

“Aamir Khan and Kiran Rao’s Film Laaptaa Ladies receives terrific reviews from Critics

#AamirKhan#KiranRao#Bollywood#RaviKishan#LaapaataLadies#LaapataaLadies

एक और यूजर ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा है:

#LaapataaLadies is a small film with a big heart… One of those films you fall in love Good movie enjoying watching”

‘फिल्म देखने के ये 5 वजह’

फिल्म के रिव्यू(Laapataa Ladies Movie Review) के इतर इन 5 वजहों पर गौर कीजिए:

  • किरण राव की इस फिल्म को ग्लोबल स्टेज पर खूब सराहना मिली है, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।
  • इस फिल्म को अपने देश में ही फिल्माया गया है, शूट करने के लिए भोपाल जयपुर लखनऊ बेंगलुरु अहमदाबाद और पुणे में सेट बनाया गया था, जिसे देखने के बाद फिल्म सिलेबस से लेकर ऑडियंस तक ने खूब सराहना की है।
  • फिल्म की कहानी अनोखी है और फिल्म का सब्जेक्ट शहरी और गांव के परिवेश से जुड़ा हुआ है, जिन लोगों को गांव के बैकड्राप पर बनी फिल्म देखना पसंद है उन्हें फिल्म जरूर पसंद आएगी।
  • यह फिल्म 2001 में किसी गांव में घटी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जिसमें गांव के बैकड्राप की झलक दिखाई गई है,इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान असली गांव वालों को भी इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।
  • इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड स्टार आमिर खान की पत्नी ने किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद आमिर खान है जिन्होंने दर्शकों के सामने हमेशा दिलचस्प और अनोखी कहानी पेश की है।इस फिल्म में रवि किशन जैसे कमाल के ऐक्टर्स भी है जो पहले भी अपनी एक्टिंग से फिल्मों को अलग लेवल पर ले जा चुके हैं।

’24 जनवरी को लॉन्च हुआ था ट्रैलर’

Laapata Ladies Trailer
लापता लेडिज का ट्रैलर

इस फिल्म का ट्रैलर 1 महीने पहले 24 जनवरी को रिलीज किया गया था जो 2 मिनट 27 सेकेंड का है जिसे अब तक 17 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस फिल्म का बजट 5 करोड़ के लगभग है ।

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी,7 महीने मे मिलेगी गुड न्यूज

Note: हमारे Whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *