Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।
‘Sushil Modi illness:खुद दी जानकारी’
Sushil Modi illness:बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके सुशील कुमार मोदी गले की कैंसर से लड़ रहें है,इसकी जानकारी उन्हीने स्वयं सोशल मीडिया पर दी उन्होंने लिखा है कि
Sushil Modi illness:”पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ।अब लगा कि लोगो को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नही पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश,बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।
सूत्रों की माने तो सुशील मोदी को करीब 3 महीने पहले गले मे दर्द हुआ,और इलाज में जांच के दौरान पता चला कि कैंसर है। फिलहाल वो दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहें हैं और आज शाम तक पटना लौट सकते है।
Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |