skip to content

Scam in the name of Police:पाकिस्तान के नंबर से फ़ोन करके थानेदार ने 20 लाख के गबन में अपना हिस्सा मंगा,ठगी का नया तरीका

Scam in the name of Police:पटना के विमेंस कॉलेज की बीए पार्ट 2 में पढ़ने वाली छात्रा सान्या सिंह के पिता अनीश कुमार के नंबर पर एक फ़ोन आया और कहा गया कि आपकी बेटी,एक अन्य लड़की के साथ मिलकर 20 लाख रुपये का गबन किया है।उसको पटना विमेंस कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया गया है।इसी दौरान पैसे की भी मांग की गई और पैसा ना देने पर लड़की को बुरी तरह से मारने की धमकी भी दी गयी।फोन करने वाला खुद को थानेदार विनोद पांडेय बता रहा था।

Scam in the name of Police

‘Scam in the name of Police:क्या है पूरा मामला’

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Scam in the name of Police:पटना के आईएएस कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार जिसकी लड़की पटना के ही विमेंस कॉलेज में बीए पार्ट 2 में पढ़ती है,जिसका नाम सान्या सिंह है।रोज की तरह वह आज भी अपने समय पर घर से अपने कॉलेज के लिए निकलती है,तभी उसके पिता जिनका नाम अनीश कुमार है,उनके फ़ोन पर +92 कंट्री कोड से एक फ़ोन आता है,आपको बताते चले कि +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है,यह फोन whatsapp पे आता है और..

Scam in the name of Police:कहा जाता हैं की आपकी बेटी,एक और लड़की के साथ मिलकर दोनो ने 20 लाख का गबन किया है,आपकी बेटी को विमेंस कॉलेज से गिफ्तार कर लिया गया है और इसके बाद लड़की से भी बात करवाया जाता है, लड़की के पिता अनीश सिंह का कहना है कि उनसे फोन पर जिस लड़की से बात करवाया गया वो उनकी बेटी की ही आवाज़ रोते-बिलखते हुए थी फिर इसके बाद कुछ पैसे की भी बात होती है तथा पैसे ना देने पर लड़की को बुरी तरह से मारने-पीटने की भी धमकी दी जाती है और फ़ोन करने वाला अपना परिचय थानेदार विनोद पांडेय के रूप में दिया।

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Scam in the name of Police
पिता अनीश सिंह और फोन करने वाला Fake थानेदार का प्रोफाइल

Scam in the name of Police:फ़ोन से परिवार के लोग परेशान हो गए और भागते हुए अपनी बेटी के कॉलेज पटना विमेंस कॉलेज पहुँचे, और कॉलेज में इस घटना की पूरी जानकारी दी फिर कॉलेज में सान्या सिंह के खोज हुई तो सान्या कॉलेज में ही मौजूद थी।जब पिता ने अपनी बेटी को सुरक्षित देख लिया तब जाके परिवार ने राहत की सांस ली और कोतवाली थाना गए शिकायत लिखवाने।
अभी मामले की खोज बिन चल रही है कुछ भी स्प्ष्ट नही है लेकिन इतना स्प्ष्ट हो गया है कि ठगी करने वालों ने एक और तरीका ढूंढ लिया है पैसा लूटने का।

ये भी पढे:Rape of Minor in Sitamarhi:घास काटने गयी बच्ची से दुष्कर्म,बेसुद छोड़कर भागे आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *