skip to content

Kawasaki Ninja 500 स्पोर्ट्स बाइक हुई भारत मे लॉन्च; जानिए इसके कीमत सहित सभी फीचर्स..

कवासकी की स्पोर्ट्स बाइक के सीरीज मे एक और बाइक भारत मे लॉन्च हो गई है, इस बाइक का नाम Kawasaki Ninja 500 है,यह बाइक आमतौर पर कवासकी निनजा 400 का रीप्लेसमेंट है, कवासकी निनजा 500 स्पोर्ट्स बाइक केवल एक ही रंग मे उपलब्ध है, आइए इस बाइक के बारे मे ठीक से जानते है..

Kawasaki Ninja 500

Kawasaki Ninja 500 की फीचर्स:

Kawasaki Ninja 500: भारत मे 2024 मे लॉन्च हुई कवासकी निनजा 500 मे 450cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 45bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है, इसमे छह स्पीड गियरबॉक्स है,इसमे 310 मिमी फ्रन्ट डिस्क और डुयल चैनल ABS के साथ 220 मिमी रियर डिस्क है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से बहुत बेहतर है,

कवासकी निनजा 500 बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड है,इसमे कुल फेयरिंग,क्लिप ऑन बार और स्प्लीट हेड्लाइट डिजाइन है,इस बाइक मे फ्रन्ट मे टेलिस्कोपिक फोकर्स और रियर मे एक मोनोशॉक है, इस बाइक मे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है तथा इसके साथ ही इसमे LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और इसमे इंटेलिजेंट प्रॉक्सीमीटि एक्टीवेशन स्टार्ट सिस्टम (KIPASS) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है,

इस बाइक का कुल वजन 171 किलोग्राम है।

Kawasaki Ninja 500

Kawasaki Ninja 500 बाइक का विडिओ यहाँ देखे:

Kawasaki Ninja 500 की कीमत:

Kawasaki Ninja 500: भारत मे कवासकी निनजा 500 स्पोर्ट्स बाइक अपने धासूं लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है फिलहाल ये केवल एक ही रंग मेटालिक स्पार्क ब्लैक शेड मे उपलब्ध है इसकी शुरूआती कीमत कंपनी की तरफ से मात्र 5 लाख चौबीस हजार रुपया (एक्स-शोरूम) तय किया गया है।,

ये भी पढे: MXmoto M16 Electric Motorcycle: Launched In India,See Full Details Here..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *