skip to content

MXmoto M16 Electric Motorcycle: Launched In India,See Full Details Here..

MXmoto ne 8 साल के वारंटी के साथ रफ़ एंड टफ़ हाई क्वालिटी नई इलेक्ट्रिक MXmoto M16 बाइक 18 फरवरी 2024 को भारत मे लॉन्च की: आइए इस बाइक की पूरी जानकारी देते है..

MXmoto M16

कंपनी का दावा:

MXmoto M16: इलेक्ट्रिक वहान निर्माता MXmoto ने अपनी लौंग रेंज क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 8 साल के वारंटी के साथ M16 को लॉन्च कर दिया है, कंपनी का दावा है कि MXmoto M16 एक रफ़ एंड टफ़ और बिलकुल नई हाई क्वालिटी की इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका परफॉर्मेंस भारत के सड़को पर बेहतर रहेगा।

वारंटी की जानकारी:

MXmoto M16: हाल ही में लॉन्च हुई MXmoto की एक नई इलेक्ट्रिक बाइक M16 की बैटरी की वारंटी कंपनी के तरफ से 8 साल की दी गई है और उसके मोटर पर 80 हज़ार किलोमीटर तथा कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी दी गयी है।

बॉडी और फीचर्स:

MXmoto M16: MXmoto के द्वारा नव निर्मित M16 इलेक्ट्रिक बाइक भारत मे लॉन्च किया गया है इसलिए इसकी बॉडी को भी भारतीय सड़को के अनुरूप ही ढाला गया है, MXmoto M16 की अत्यधिक रेसिस्टेंट मेटल बॉडी है, इससे भारतीय सड़को के लिए सबसे मजबूत ईवी बनती है।


इसे क्रूज़र बाइक के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से प्रेरित चेसिस पर बनाया गया है और 17 इंच के पहियों पर बाइक की सवारी के साथ सस्पेंशन कर्तव्यों को एक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
इसके साथ मे इसमे एलईडी लाइट ऑटो ऑन-ऑफ के फंक्शन के साथ, टीएफटी इंस्ट्रमेंट क्लस्टर,ट्रिप्प्ल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ-साथ इन्विल्ड नेविगेशन, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी,रिवर्स असिस्ट,हिल स्टार्ट असिस्ट,पार्किंग असिस्ट जैसी तकनीकी सुविधाएं और स्टेपड सिंगल पीस सीट तथा पीछे बैठने वालों के लिए बकरेस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

ये भी पढे: Kawasaki Ninja 500 स्पोर्ट्स बाइक हुई भारत मे लॉन्च; जानिए इसके कीमत सहित सभी फीचर्स..

बैटरी और रेंज:

MXmoto M16: अभी तक तो कंपनी के तरफ़ से MXmoto M16 के बैटरी का कुछ डिटेल्स सामने नही है,और ना ही उसकी आकर और सरंचना के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है लेकिन कंपनी का कहना है कि M16 एक चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर की रेंज देगा और इसे तीन घंटे से भी कम समय मे 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, बाइक को पावर देने के लिए 4000 वॉट का BLDC हब मोटर है जो 140 Nm का पीक टॉक प्रदान करता है, स्टॉपिंग पावर आगे की ओर ट्विन डिस्क और पीछे की ओर एक सिंगल डिस्क के द्वारा आती है।

MXmoto M16 की विडिओ रिव्यू यहाँ देखे:

M16 की कीमत:

MXmoto M16: यह इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की अब तक के सबसे महंगे बाइकों में से एक है, M16 बाइक कंपनी की सबसे महंगी EV भी है और पिछले साल भारत मे लॉन्च हुई MX9 इलेक्ट्रिक बाइक से ऊपर है,इस आकर्षक लुक और मजबूत बैटरी से नव निर्मित इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत मात्र 1 लाख 98 हज़ार रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *