skip to content

IAS-IPS Property:किस बड़े अधिकारी की कितनी संपत्ति,के के पाठक के पास 15 हजार कैश लेकिन खाते मे 2 करोड़

IAS-IPS Property:बिहार में नियुक्त सभी बड़े अधिकारी ने अपने-अपने कुल संपति का लेखा-जोखा को सार्वजनिक किया है,जिसमें बिहार में नियुक्त सभी IAS,IPS ने अपने चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है।जिससे पता चला है कि कौन अधिकारी कितने संपति का मालिक है,किसके पत्नी के पास कितने की ज्वेलरी रखी हुई है।आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है….

IAS-IPS Property

‘IAS-IPS Property:मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव 90 लाख के कर्ज में’

IAS-IPS Property
Dr. S. Sidharth

IAS-IPS Property:मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ करीब 90 लाख के कर्ज़े में है लेकिन उनके बैंक में 52.81 लाख रुपये है और उन्होंने शेयर में भी अपना पैसा लगाया हुआ है।इसके साथ ही उनके पास दिल्ली के द्वारका में एक 25 लाख का फ्लैट है।तथा उनके पास निकोन का एक कैमरा,लेंस और एक पिस्टल भी है।

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘बिहार के DGP के पत्नी के पास 91 लाख की ज्वेलरी’

IAS-IPS Property
R.S. Bhatti

IAS-IPS Property:बिहार के DGP आर.एस. भट्टी के पत्नी सोने चांदी के बहुत शौकीन है।उनकी पत्नी के पास करीब 91 लाख के ज्वेलरी है।DGP के पास करीब 45 हज़ार रुपये कैश है। इन्होंने अपने खाते में 41.81 लाख रुपए है तथा इन्होंने बॉन्ड्स और शेयर मार्केट में 54 लाख रुपए लागय हुए है।इसके साथ ही चंडीगढ़ में एक पांच सौ गंज का आवास भी है।

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘के के पाठक के पास मात्र 15 हज़ार नगद’

IAS-IPS Property
K.K. Pathak

IAS-IPS Property:बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पास ना तो अपनी कोई गाड़ी है और ना ही कोई ज्वेलरी।नगद के नाम पर उनके पास मात्र 15 हज़ार रुपये है लेकिन उनके बैंक खाते में 8.71 लाख रुपये,पीपीएफ खाते में 56.27 लाख रुपये और जीपीएफ खाते में 1.60 करोड़ रुपए है।

‘बिहार के मुख्य सचिव की सपंत्ति’

IAS-IPS Property:बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के पास लखनऊ के गोमती नगर में करीब 27 लाख का फ्लैट है ओर विस्टा टावर गोमती नगर में भी एक 80 लाख का फ्लैट है। जो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खरीदा है।इसके साथ ही इनके पत्नी के पास उनकी माँ के द्वारा उपहार में दिया गया जेवरात है।इसके साथ ही मुख्य सचिव के पास एक सोने की चेन तथा चार हीरे है।जो विवाह के समय उपहार में मिले थे,और इनके तीन बैंक खाते है,जिसमें करीब 38 लाख रुपये रखे हुए है।

ये भी पढे:Bihar News:जबरदस्ती मांग में भरा सिंदूर,लड़की के साथ सब करके लड़का है फरार,1 मिस्ड कॉल से शुरू हुआ था प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *