skip to content

Bihar News:जबरदस्ती मांग में भरा सिंदूर,लड़की के साथ सब करके लड़का है फरार,1 मिस्ड कॉल से शुरू हुआ था प्यार

Bihar News:यह सारी घटना जमुई के जातावारी गांव की है,लड़की का नाम आरती है,और लड़के का नाम रामसेवक, जो पटना जिला के सरहन का रहने वाला है।लड़की का कहना है कि रामसेवक 3 महीने पहले आकर जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर दिया,शारिरिक संबंध भी बनाया अब कहता है घर जाओ।ये प्यार करीब 4 साल पहले महज एक मिस्ड कॉल से शुरू हुआ था,और इतना आगे आ गया। आइए बताते है आपको पूरा मामला…

Bihar News

‘Bihar News:मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्यार’

Bihar News:लड़की का कहना है कि वो रामसेवक को करीब चार साल से जानती है।प्यार की शुरुआत महज एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई फिर दोनों में बातें शुरू हो गयी,वक़्त के साथ बात बढ़ती गयी और प्यार आगे बढ़ता गया।रामसेवक जो कि सरहन, पटना का निवासी है और वह बेगूसराय में माइक्रो फाइनेंस में काम करता था,वह लगभग हर महीने समय निकालकर आरती से मिलने जमुई भी जाता था,और वो बार-बार आरती को शादी के लिए दबाव डालता था लेकिन आरती हर बार यह बोलकर मुकर जाती थी कि “नही,मैं आपने माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी नही कर सकती हूं” कुछ दिन तक रामसेवक,आरती को मनाता रहा और आरती इनकार करती रही।

Bihar News:फिर एक दिन 25 दिसंबर 2023 को रामसेवक हर बार की तरह इस बार भी आरती से मिलने जमुई आया लेकिन अपने साथ सिंदूर भी लेकर आया और आरती के घर जाकर उसके मांग में सिंदूर भर दिया,संयोग से उस समय आरती के घर पर कोई नही था,उसके माता-पिता और भाई-बहन कहीं बाहर गया हुआ था।
सिंदूर डालने के बाद रामसेवक,आरती को अपने घर यानी सरहन,पटना चलने के लिए कहने लगा।

Bihar News:फिर आरती ने यह बोलकर इनकार कर दिया की जबतक उसके घर वाले बाहर से नही आ जाते वह कही नही जाएगी,रामसेवक फिर अपनी मीठी-मीठी बातों से आरती को मना ही रहा था कि गांव वालो ने दोनों को एक साथ देख लिया और आरती के माता-पिता को बुलवा लिया।आरती के माता-पिता सहित गांव वालों ने रामसेवक के माता पिता को इस पूरे मामला की जानकारी दी,रामसेवक के माता-पिता शादी के लिए राजी हो गए और कहा कि बहु के आने पर वो बहु भोज भी कराएंगे,इसके बाद दोनों की शादी रीति-रिवाज से कराई गई। लेकिन….

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘पति क्यूं कर रहा है अपनाने से इनकार’

Bihar News:आरती अपने माता-पिता के साथ महिला थाने मे

Bihar News:जब आरती अपने ससुराल गयी तो ससुराल में बहू भोज की कोई तैयारी नही थी और ना ही वो रस्म हुए जो एक बहु को घर आने पे किया जाता है।आरती इन सब बातों को नज़रअंदाज़ करके अपने ससुराल में रहे लगी। राम सेवक घर से बेगूसराय अपने काम के सिलसिले में आते-जाते रहता था,आरती का कहना है कि इस बीच आरती के सास-ससुर आरती को मारते-पीटते थे और गाली-गलौज भी करते थे,क्योंकि उन्हें दहेज़ में कुछ नही मिला था,इसके साथ ही वो रामसेवक की दहेज लेकर दूसरी शादी करने की धमकी भी देते थे,आरती अपने पति रामसेवक को इसके बारे में बताती थी तो वो कुछ नही बोलता था,बस सुनकर चुप रह जाता था।

Bihar News:एक दिन अचानक रामसेवक अपनी पत्नी आरती को अपने मौसी के घर बाढ़ लेकर आ गया,उस समय उसके मौसी के घर पर कोई नही था,रामसेवक के पास पैसे भी नही थे,तो उसने अपनी मां को फोन करके कुछ रुपये मंगवा लिए और उन पैसों से अपने जरूरत के सामन को खरीदा लिया,अब आरती और रामसेवक आराम से रह रहे थे तभी रामसेवक के माँ का फ़ोन रामसेवक को आया और उसे घर बुलाया गया,रामसेवक अपनी मां के बुलाने पर घर चला गया और यहां आरती उसके मौसी के घर पर अकेले रह गयी,

Bihar News:उसके बाद से आरती का संपर्क रामसेवक और रामसेवक के घरवालों से नही हो पाया है। उन सब का फ़ोन भी बंद बता रहा है,अब आरती,रामसेवक के मौसी के घर पर अकेले जैसे-तैसे रहने लगी,जब रामसेवक के मौसी घर आई तो वहां आरती को अकेले देख कर उसे अपने घर जाने के लिए कहा,तब आरती अपने माता-पिता से बात की और वापस अपने घर जमुई आ गयी,लेकिन…

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘रामसेवक है फरार’

Bihar News
Bihar News:महिला थाना की थाना अध्यक्ष राज रंजनी कुमारी

Bihar News:आरती का कहना है कि जब रामसेवक के मौसी ने आरती को अपने घर पर अकेला देखा था तो मौसी ने रामसेवक को फ़ोन मिलाया था लेकिन रामसेवक का फ़ोन नही लगा था,तब मौसी ने रामसेवक के पिता को फ़ोन मिलाया और उनसे बात की,रामसेवक के पिता ने मौसी को कहा था कि उस लड़की को घर से निकाल दो,उसको भगा दो,उसे किसी भी तरह घर से निकालो,वो वापस नही आनी चाहिए तब मौसी ने उसे घर से जाने को कहा।

Bihar News:ये सब सुनकर आरती के माता-पिता आरती के साथ जाकर जमुई के महिला थाना में रिपोर्ट लिखाई और 8 दिन का मोहलत दिया गया कि रामसेवक आकर हाजिरी दे लेकिन रामसेवक नही गया।आरती के घर वाले फिर पटना के महिला थाने में रिपोर्ट लिखाई और पटना के महिला थाने में भी दो डेट पर रामसेवक उपस्थित नही हो पाया है।अब रामसेवक को पटना महिला थाने से तीसरी डेट 20 अप्रैल का दिया गया है,पटना महिला थाना की थाना अध्यक्ष राज रंजनी कुमारी ने बताया है कि अगर रामसेवक उस दिन उपस्थित नही होता है तो उसपर FIR होगी और कानूनी कार्यवाही की जाएगी,लेकिन रामसेवक अभी कहाँ है इसका कोई जानकारी नही है।

ये भी पढे:Bihar News: 1 वर्ष में ही हो गया देवर से प्यार,पति को छोड़कर रहने लगी देवर के साथ,जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *