skip to content

Bihar Seat Sharing:3 बार सांसद रह चुके पप्पू यादव के साथ धोखा,महागठबंधन से किसको मिली कितनी सीट..

Bihar Seat Sharing: बिहार मे महागठबंधन के सीटों का बंटवारा हो गया है,पटना मे आरजेडी दफ्तर मे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के उपस्थिति मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके Bihar Seat Sharing का ऐलान किया गया,जिसमे पूर्णिया से 3 बार सांसद रह चुके पप्पू यादव को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है,पप्पू यादव का नाम चुनाव उम्मीदवार में कहीं भी नही है,पूर्णिया का सीट अब आरजेडी के खेमे में है और यहां से बीमा भारती चुनाव लड़ेगी जो जदयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुई थी।

मौके पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक,उदय नारायण चौधरी और लेफ्ट पार्टियों से धीरेंद्र झा,राम नरेश पांडेय भी मौजूद थे। इसमे आरजेडी को 26 सीट,काँग्रेस को 9 सीट और लेफ्ट को 5 सीट मिला है।

‘पप्पू यादव के साथ धोखा’

Bihar Seat Sharing: पप्पू यादव जो कि पूर्णिया से 3 बार सांसद रह चुके है,फिलहाल तो वो संसद भवन से बाहर है लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उनकी तैयारी जोर शोर से चल रही थी,वो फिर से पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, पूर्णिया के लोगो से संपर्क साधने के लिए उन्होंने “प्रणाम पूर्णिया” के नाम से रैली भी कर रहे थे और अभी 20 मार्च को ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी “जाप” का विलय महागठबंधन में किया था,

लेकिन महागठबंधन ने Bihar Seat Sharing मे उन्हें चुनाव लिस्ट से बाहर कर दिया है और पूर्णिया का सीट आरजेडी को दे दिया और आरजेडी ने पूर्णिया से उम्मीदवार के तौर पर अपना मोहर बीमा भारती के नाम पर पहले ही लगा दिया था,बीमा भारती पहले जदयू में थी फिर वो जदयू छोड़कर आरजेडी में आ गयी और अब पूर्णिया से चुनाव लड़ेगी।

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Bihar Seat Sharing
Pappu Yadav Joins Congress

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘किसे मिली कौन सी सीट’

कुल सीट लोक सभा क्षेत्र पार्टी
आरजेडी-26
औरंगाबाद आरजेडी
गया आरजेडी
जमुई आरजेडी
नवादा आरजेडी
सारण आरजेडी
पाटलिपुत्र आरजेडी
बक्सर आरजेडी
उजियारपुर आरजेडी
जहानाबाद आरजेडी
दरभंगा आरजेडी
बांका आरजेडी
अररिया आरजेडी
मुंगेर आरजेडी
सीतामढ़ी आरजेडी
झंझारपुर आरजेडी
मधुबनीआरजेडी
सीवान आरजेडी
शिवहर आरजेडी
वैशाली आरजेडी
हाजीपुर आरजेडी
सुपौल आरजेडी
वाल्मीकिनगर आरजेडी
पूर्वी चंपारण आरजेडी
पूर्णिया आरजेडी
मधेपुरा आरजेडी
गोपालगंज आरजेडी
काँग्रेस-09
किशनगंज काँग्रेस
कटिहार काँग्रेस
समस्तीपुर काँग्रेस
पटना साहिब काँग्रेस
सासाराम काँग्रेस
पश्चिम चंपारण काँग्रेस
मुजफ्फरपुर काँग्रेस
भागलपुर काँग्रेस
महाराजगंज काँग्रेस
वाम दल-05
आरा भाकपा-माले
काराकाट भाकपा-माले
नालंदा भाकपा-माले
बेगूसराय सीपीआई
खगड़िया सीपीएम
INDI Seat Sharing List

‘Bihar Seat Sharing का पूरा वीडियो’

ये भी पढे: NDA Seat Sharing: बिहार मे एनडीए ने किया सीटों का बंटवारा,पशुपति पारस हुए एनडीए से आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *