skip to content

NDA Seat Sharing: बिहार मे एनडीए ने किया सीटों का बंटवारा,पशुपति पारस हुए एनडीए से आउट

NDA Seat Sharing: दिल्ली मे आज लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के सीटों का बंटवारा किया गया जिसमे 17 सीट बीजेपी को 16 सीट जदयू को 3 सीट लोजपा (R) को तथा 1-1 सीट हम और आरएलएम को दिया गया और पशुपति पारस को एनडीए से बाहर किया गया।

NDA Seat Sharing In Bihar
NDA Seat Sharing In Bihar

‘NDA Seat Sharing किसको मिला कौन सा सीट’

NDA Seat Sharing: आज दिल्ली मे हुए भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी शामिल थे तथा इनके मौजूदगी मे बिहार लोकसभा के सीटों का बंटवारा किया गया, जिसमे बीजेपी ने अपने पास 17 सीटों को रखा तथा जदयू को 16 सीट दिया गया वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) को 5 सीट दिया गया तथा जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दिया गया है।

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

इसके पहले नवादा का सीट लोजपा यानी चिराग पासवान के पास थी लेकिन इस बार यह सीट बीजेपी ने अपने पास ही रखा है और बीजेपी के पास शिवहर की सीट थी जिसे अब जदयू को दे दिया गया है। ठीक उसी तरह गया का सीट जदयू के पास थी लेकिन अब उसे जीतन राम मांझी के पार्टी हम को दे दिया गया है तथा काराकाट की सीट भी जदयू पास थी जो अब उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को दे दिया गया है और इस बार पशुपति पारस जो की चिराग पासवान के चाचा भी है उन्हे एक भी सीट नहीं दिया गया है।

‘पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस यहाँ देखे’

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘सीटों की कुल संख्या और लोकसभा क्षेत्र’

क्रम संख्या पार्टी कुल सीट
संख्या
लोकसभा क्षेत्र
1बीजेपी 17पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम
2जदयू 16वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर
3लोजपा (R)5वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई
4 हम 1गया
5आरएलएम 1काराकाट
पार्टी और लोकसभा क्षेत्र

ये भी पढे: बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जॉइन करेंगी JDU, पति के रिहाई के बाद लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *