skip to content

Gaya NDA Candidate:NDA के उम्मीदवार होंगे जीतनराम मांझी,राजद के इस नेता से होगी भिड़ंत

Gaya NDA Candidate:गया लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है,पूर्व में रह चुके बिहार के मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के नाम पे मोहर लगी है,अब जीतन राम मांझी का लोक सभा सीट गया होगा और वो वही से चुनाव लड़ेंगे और इसकी घोषणा जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने की है।

जीतन राम मांझी एवं कुमार सर्वजीत आमने-सामने

‘Gaya NDA Candidate जीतनराम मांझी और राजद के सर्वजीत होंगे आमने-सामने’

Gaya NDA Candidate: हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने गया में अपने गोदावरी स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गया लोक सभा सीट पर उम्मीदवार कि घोषणा की और जीतन राम मांझी के नाम पर मोहर लगाया,उन्होंने कहा कि हम अपने एजेंडा के साथ जनता के बीच जाएंगे, कुछ दिन पहले ही NDA के सीट बंटवारे में जीतन राम मांझी के हिस्से में एक सीट दिया गया था उस एक सीट पर जीतन राम मांझी स्वयं गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे,

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

आपको ये भी बता दे की हाल ही मे हुए THE LALLANTOP के इंटरव्यू मे Gaya NDA Candidate जीतनराम मांझी ने बताया था की उनकी उम्र अब 80 वर्ष की हो गई है अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगे इसके साथ उन्होंने दूसरे नेता को भी सुझाव देते हुए ये कहा की “जिनका भी उम्र 75 साल से अधिक हो जाए उन्हे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्यूंकी उनकी मानसिक और दैहिक स्थिति सही नहीं रहती है” और ये भी जानने वाली बात कि गया लोक सभा सीट से पिछले तीन चुनावों मे एनडीए की ही बहुमत रही है,

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

इधर गया लोक सभा सीट से राजद ने कुमार सर्वजीत को टिकट दिया है, अभी तक तो इंडी गठबंधन ने सीटों का बंटवारा नही किया है,उसके बावजूद भी राजद ने अपने तरफ से गया लोक सभा से कुमार सर्वजीत जो वर्तमान में बोधगया से राजद के विधायक है,उनके नाम की घोषणा कर दी है, कुमार सर्वजीत पूर्व मे कृषि मंत्री भी रह चुके है,और gaya NDA candidate जीतनराम मांझी कुछ समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री का कार्यभाल संभाल चुके है।
अब गया लोकसभा से 2024 का मुकाबला gaya NDA Candidate जीतनराम मांझी और Gaya RJD Candidate कुमार सर्वजीत के बीच होगा।

Gaya NDA Candidate
जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन

‘पिछले तीन चुनाव मे गया लोकसभा का नतीजा’

वर्ष /प्राप्त वोट की संख्या एनडीए से उम्मीदवार अन्य उमीदवार जीत
2009 हरी मांझी (बीजेपी)राम जी मांझी (राजद)
वोट 246255183802एनडीए
2014हरी मांझी (बीजेपी)राम जी मांझी (राजद)
वोट 326230210726 एनडीए
2019विजय मांझी (जदयू)जीतन राम मांझी (हम)
वोट 467007314581एनडीए
गया का पिछले तीन चुनाव का नतीजा

राजनीतिक यात्रा:जीतनराम मांझी VS कुमार सर्वजीत

जीतनराम मांझी कुमार सर्वजीत
जन्म-6 अक्टूबर 1944जन्म- 3 अप्रैल 1975
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मे बिहार कृषि मंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (20 मई 2014 – 20 फ़रवरी 2015)पूर्व मे पर्यटन मंत्री
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष (19 नवंबर 2020- 24 नवंबर 2020)पूर्व मे राजद प्रवक्ता
वर्तमान मे इमामगंज (गया) से विधायक वर्तमान मे बोधगया (गया) से विधायक
अन्य राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव:
इंडियन नेशनल काँग्रेस – 1980-1990
जनता दल – 1990-1996
राष्ट्रीय जनता दल – 1996-2004
जनता दल (यूनाइटेड) – 2005-2015
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा – 2015-अब तक
राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव:
राष्टीय जनता दल
गया उम्मीदवार की राजनीतिक यात्रा

ये भी पढे: NDA Seat Sharing: बिहार मे एनडीए ने किया सीटों का बंटवारा,पशुपति पारस हुए एनडीए से आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *