skip to content

Bihar Board 12th Result:13 फीसद छात्र फेल,इन छात्रों ने किया टॉप,रिजल्ट जारी

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने आज बारहवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार के बिहार बोर्ड इन्टर परीक्षा मे कुल 13 लाख 4 हजार 352 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इसमे करीब 6 लाख 77 हजार 921 छात्र और 6 लाख 26 हजार 431 छात्राये शामिल थी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब परिणाम जारी कर दिया गया है।

Bihar Board 12th Result

‘Bihar Board 12th Result SMS के द्वारा भी देख सकते हैं’

Bihar Board 12th Result: छात्रों के लिए राहत की बात है की वे अब अपना रिजल्ट संदेश के माध्यम से भी देख सकते है,इसके लिए छात्रों को अपने मोबाईल से नॉर्मल मैसेज टाइप करना है और लिखना है “BIHAR12” इसके बाद अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर उसे भेज देना है 56263 पर,इसके बाद आपके मोबाईल फोन पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमे आपके इन्टर का परिणाम होगा।

‘वेबसाईट के माध्यम से कैसे देखे परिणाम’

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Bihar Board 12th Result: छात्र अपना परिणाम वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते है, इसके लिए उन्हे बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है या आप यहाँ क्लिक करके भी बिहार बोर्ड के साइट पर जा सकते है।

इसके बाद आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • आप होम पेज पर “Check Bihar Board Intermideate Result 2024” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करे
  • पासवर्ड दर्ज करे
  • स्क्रीन पर दिख रहे captcha को दर्ज करें
  • अब “View” बटन पर क्लिक करें

अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगा

‘किस विषय से किसने किया टॉप पूरी लिस्ट’

बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया इन्टर का परिणाम,जिसमे साइंस से 87.8% स्टूडेंट, कॉमर्स से 94.88% स्टूडेंट और आर्ट्स से 86.15% स्टूडेंट पास हुआ है, बोर्ड के अध्यक्ष आनद किशोर ने बताया की पिछले 6 साल मे सबसे बेहतर परिणाम इस साल रहें है तथा 31 मार्च तक मैट्रिक का परिणाम भी जारी हो सकता है।

‘साइंस के टॉपर’

साइंस के टॉपर मृतयुंजय कुमार
क्रम संख्या टॉपर का नाम रैंक शहर प्राप्त अंक
(प्रतिशत मे)
1मृतयुंजय कुमार 1सीवान 99.2%
2 सिमरन गुप्ता 2 सारण 95.4%
3वरुण कुमार 2सीतामढ़ी 95.4%
4प्रिंस कुमार 3 गोपालगंज 95.2%
5 आकृति कुमारी 4 सीवान 95%
6राजा कुमार 4 लखीसराय 95%
7 सना कुमारी 4 नालंदा 95%
8 प्रज्ञा कुमारी 5 औरंगाबाद94.8%
9 अनुष्का गुप्ता 5 भागलपुर 94.8%
10 अंकित कुमारी 5 सीवान 94.8%
11 प्रिंस राज 5 वैशाली 94.8%
Science Topper List

‘कॉमर्स के टॉपर’

कॉमर्स की टॉपर प्रिया कुमारी

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

क्रम संख्याटॉपर का नाम रैंकशहरप्राप्त अंक
(प्रतिशत मे)
1प्रिया कुमारी 1 शेखपुरा 95.6%
2 सौरभ कुमार 2 पटना 94%
3 गुलशन कुमार 3 पटना 93.8%
4 कुणाल कुमार 3 नवादा 93.8%
5 सुजाता कुमारी 4 नवादा 93.6%
6 साक्षी कुमारी 4 अररिया 93.6%
7 धर्मवीर कुमार 5 प.चंपारण 93.4%
8 दिपाली कुमारी 5 नवादा 93.4%
Commerce Topper List

‘आर्ट्स के टॉपर’

आर्ट्स के टॉपर तुषार कुमार
क्रम संख्याटॉपर का नाम रैंकशहरप्राप्त अंक
(प्रतिशत मे)
1तुषार कुमार 1 पटना 96.4%
2 निशी सिन्हा 2 पटना 94.6%
3 तनु कुमारी 3 पटना 94.4%
4 कुमार निशांत 4 नवादा 93.8%
5 अभिलाषा कुमारी 5 कैमूर 93.6%
Arts Topper List

ये भी पढे: BSEB 10th Board Exam: Siwan में Exam Centre के बाहर मची भगदड़, इतने बच्चे नाले में गिरे ‘Exclusive Video’ देखिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *