Bihar News: जाने माने बाहुबली नेता और पूर्व में सांसद रहे आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने आज शाम 5 बजे JDU जॉइन कर लिया है, लवली आनंद भी पूर्व में वैशाली लोक सभा सीट से सांसद रह चुकी है।
Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।
‘Bihar News: JDU में लवली आनंद’
Bihar News: आज शाम 5 बजे लवली आनंद को JDU का सदस्यता दिया गया। इस मौके पर JDU के पूर्व में रह चुके राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,विजय चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद थे और इन सभी की मौजूदगी में लवली आनंद ने जदयू जॉइन किया।
Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।
‘लवली आनंद के बेटे ने बदला था पाला’
Bihar News: लवली आनंद जदयू से पहले कांग्रेस, समता पार्टी, समाजवादी पार्टी, हम तथा राजद में भी रह चुकी है।12 फरवरी को लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना पाला बदल लिया था और महागठबंधन को अलविदा कहते हुए एनडीए खेमे में आ गए थे और इसके बाद से ही आनंद मोहन का पूरा परिवार एनडीए के संपर्क में था और इधर कुछ दिनों से लवली आनंद की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगातार हो रही थी और आज उन्होंने आधिकारिक रूप से जदयू को जॉइन कर लिया है।