BSEB Bihar Board 10th Exam 2024 : बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आज 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार से शुरू हो गई है,जूता-मोजा पहनकर नहीं जाना है तथा आधिकतम आधे घंटे की देरी माफी योग्य है,उसके बाद आपको परीक्षा केंद्र मे प्रवेश नहीं मिलेगी।
Bihar board 10th Exam 2024 : बिहार बोर्ड की 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा (Matric Exam) आज से शुरू हो रही है ,बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया है की परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र पर कम से कम आधे घंटे पहले पहुचना है,और जूता-मोजा पहनकर भी जाने पर रोक है,तो परीक्षार्थी इस बात का खास ख्याल रखे,
पहली पाली की परीक्षा 09:30 बजे सुबह से 12:45 बजे दोपहर तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा 02:00 बजे दोपहर से लेकर 05:15 बजे शाम तक चलेगी ।
पहली पाली के परीक्षार्थी को 09:00 बजे सुबह और दूसरी पाली के परीक्षार्थी को 10:30 बजे दोपहर तक ही प्रवेश का आदेश है उसके बाद परीक्षार्थी को किसी भी शर्त पर प्रवेश की अनुमती नहीं मिलेगी। आदेश यह भी है की विलंब पर आने वाले परीक्षार्थी यदी प्रवेश के लिए हंगामा करते है तो उन्हे 2 साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर देना है।
Bihar Board 10th Exam की नियमावली
BSEB: Matric Annual Examination, 2024 for 16.94 lakh students begins from 15.02.2024.#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricAnnualExam2024 pic.twitter.com/ILJTaPJO0y
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 14, 2024
कब से कब तक चलेगी Bihar Board दसवी की परीक्षा,कितने परीक्षार्थी हैं शामिल:
बिहार बोर्ड की शुरू हुई 10 वीं की परीक्षा 23 फरवरी 2024 तक अपने समय सारणी के अनूरुप चलेगी,इस परीक्षा के लिए बिहार के 38 जिलों मे कुल 1585 केंद्र बनाए गए है,जिसमे कुल 16 लाख 94 हजार 781 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे सबसे अधिक छात्राओं की संख्या कुल 8 लाख 72 हजार 194 है तथा छात्रों की संख्या कुल 8 लाख 22 हजार 587 है।
लड़कों की तुलना में इस बार 49 हजार 609 लड़कियां शामिल हीनगी।
ये भी पढे: मोतिहारी का सबसे बड़ा डॉन कैसे बन गया एक छात्र, 2 मिनट में पूरी कहानी!
Bihar Board 10th Exam की 5 महत्वपूर्ण बातें
1- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र,पेन,पेंसिल,औज़ार बॉक्स (Instrument box),एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पहचान पत्र लेकर जाए।
2 – जुता-मोजा पहनकर ना जाए,चप्पल ही पहने और कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुचे ।
3 – परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस लेकर नया जाए ,जैसे की – मोबाईल,ब्लूटूथ,इयर फोन ,इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि
4- OMR सीट पर व्हाइटनर और रबर के इस्तेमाल से बचें।
5- प्रवेश पत्र मे त्रुटि होने पर पहचान पत्र साथ रखे,जिन छात्रों के प्रवेश पत्र (Admit Card) के फोटो मे अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर (Photo) छप गई हो तो आपको पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी,परीक्षार्थी पहचान पत्र मे अपना आधार कार्ड रख सकते है।
Bihar Board 10th Exam में नकल करने वाले हो जाए सावधान!
जग जाहीर है की बिहार बोर्ड एक लंबे समय से अपने परीक्षा मे हो रहें चोरी, पेपर लीक के मामले और अपने खराब प्रदर्शन के लिए बदनाम है, इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कड़े निर्णय लिए है,स्वभाविक है वो बिहार बोर्ड के छवि को सुधारने मे लगे हुए है और वो सुचारु ढंग से इस परीक्षा को कराने का निर्णया है,
परीक्षा मे हो रहे चोरी को रोकने के लिए ही इतने कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहनने से मना कर दिया गया है,परीक्षार्थी सिर्फ चप्पल पहन के ही अपनी परीक्षा को लिख सकेंगे,इसके साथ एक परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र से अलावा पेन, पेंसिल, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो ही ले जाने की अनुमती है, इसके अलावा छात्र को अपने साथ किसी और वस्तु को ले जाने की अनुमती नहीं है, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस पर शख्त पाबंदी है।
इसके साथ छात्र अपने OMR शीट पर किसी भी तरह के ह्वाइट्नर या ईरैसर को इस्तेमाल करने बचे ।