skip to content

Bihar Sakshamta Pariksha 2024: नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का ये बड़ा ऐलान:

Bihar Teacher News: बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (Bihar sakshamta pariksha 2024) लेकर पटना मे मंगलवार की शाम बीजेपी दफ्तर (BJP Office) का घेराव करने पहुचे नियोजित शिक्षकों का स्वागत पटना प्रशाशन ने पूरी तबीयत से किया, पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहें शिक्षकों पर ना सिर्फ लठियाँ बरसाई बल्कि उन्हे दौड़ा दौड़ा कर मारा।

बिहार मे सक्षमता परीक्षा को लेकर पिछली कुछ दिनों से नियोजित शिक्षकों का जो आंदोलन चल रहा था वो 13 फरवरी को देर शाम खतम हो गई,इससे पहले पटना मे मंगलवार की शाम बीजेपी दफ्तर को घेरने पहुचे शिक्षको को पुलिस ने जमकर पिटाई की,

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और सुरक्षाकर्मी के साथ थोड़ी झड़प भी हुई , पुलिस के जवाबी कार्यवाही लाठी चार्ज मे कई शिक्षक घायल हो गए था कितनों को पुलिस ने अपने हिरासत मे ले लिया।

उसके बाद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay chaudhary) ने Press Conference करके बताया की शिक्षकों की नौकरी बची रहेगी उन्हे सक्षमता परीक्षा देना होगा।

 

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 के विरोध प्रदर्शन मे Bihar Teacher पर FIR दर्ज:

प्रदर्शन कर रहें शिक्षकों पर कोतवाली थाने मे मजिस्ट्रेट एमएस खान के बयान पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है, दो महिला सहित 10 नाम के साथ तथा 500 से अधिक बिना नाम यानी अज्ञात शिक्षकों पर FIR दर्ज की गई है तथा हिरासत मे लिए गए सभी शिक्षकों से बॉन्ड भरवाकर थाने से जाने दिया गया।

Bihar Teacher क्यों नहीं पहुच पाए विधान सभा:

13 फरवरी मंगलवार को पूरे बिहार से 10 हजार से अधिक की संख्या मे सक्षमता परीक्षा के विरो मे नियोजित शिक्षक पटना पहुचे थे और ये सभी बिहार विधान सभा के सामने प्रदर्शन के लिए एक जुट हुए थे लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधान सभा पहुचने ही नहीं दिया,

जब शिक्षको ने देखा की उनका विधान सभा पहुचना मुश्किल हो रहा है तब सभी प्रदर्शनकारी अपना रुख बीजेपी दफ्तर के तरफ मोड़ लिया तथा हाल मे ही मे बिहार नये नवेले उपमुख्यमंत्री बने सम्राट चौधरी (Samart Chaudhary) से मिलने की मांग करने लगे और वही दफ्तर की गेट पर बैठ गए, पुलिस ने शिक्षकों को गेट से हटने के लिए बोला, शिक्षकों के ना मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। 

Bihar Teacher के असंतुष्टि का मुख्य कारण:

इससे पहले शिक्षकों के नेतृत्व कर रहें प्रमुख व्यक्तियों को सरकारी प्रतिनिधि से बात करने का मौका मिला था लेकिन उससे शिक्षक नेता संतुष्ट नहीं हुये, उनका कहना था कि हमे बात करने के लिए बहुत कम समय दिया दिया गया था।

आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का नेतृत्व कर रहें लोगों का कहना है की उन्हे बात करने के लिए 1 मिनट से भी कम समय दिया गया था और उनकी असंतुष्टि का मुख्य कारण यही है।

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बड़ा एलान:

नियोजित शिक्षकों के लिए अब तक 3 परीक्षाओ का प्रावधान था जो ऑनलाइन लिया जाता था,लेकिन इसमे एक समस्या थी की जो शिक्षक ऑनलाइन परीक्षा देने असक्षम है क्या वो अपना नौकरी अब खो देंगे? इन सारे विवादों के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने Press Conference करके बताया की जितने भी नियोजित शिक्षक हैं उन्हे एक परीक्षा देकर सरकारी कर्मी बना लिया जाएगा और परीक्षाओं की कुल संख्या 5 होगी, जिसमे 3 ऑनलाइन परीक्षायें और 2 ऑफलाइन परीक्षायें ली जायेंगी। ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि जो शिक्षक ऑनलाइन परीक्षा देने मे असक्षम है वो ऑफलाइन परीक्षाओं के माध्यम से अपनी परीक्षा दे सकें।

Bihar Teacher का पूरा मामला:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विगत दिनों 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान के मंच से कहा था की “जिन लोगों को हमने नियोजित शिक्षक के रूप मे बहाल किया था, हमने सोच लिया है की उनके लिए एक मामूली परीक्षा का आयोजन करके उन्हे परमानेंट सरकारी बनाएंगे।”

जब चुनाव नजदीक आया तब इस गतिविधि मे तेजी दिखी लेकिन विभाग के एसीएस के के पाठक (K K Pathak) ने रोड़ा अटका दिया और एक शर्त रख दिया शर्त ये थे की “लगातार 3 एटेम्पट मे देने के बाद भी अगर शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास नहीं करते है तो उनका कार्य समाप्त कर दिया जाएगा, चौथा एटेम्पट वहीं शिक्षक देंगे जो किसी व्यक्तिगत कारणों (बीमार, दुर्घटना) के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। “

पटना मे हुए लाठी चार्ज के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) का बयान आया की नियोजित शिक्षकों की नौकरी नहीं जाएगी बस उन्हे बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (Bihar Sakshamta Pariksha 2024) पास करना होगा जिनके लिए अब उन्हें 3 नहीं बल्कि 5 मौक़े दिये जाएँगे!

ये भी पढ़ें: Bihar Niyojit Teacher: किसी की नहीं जाएगी नौकरी; डिप्टी सीएम ने दिया 2 दिन में ये करने का भरोसा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *