skip to content

Bihar Niyojit Teacher: किसी की नहीं जाएगी नौकरी; डिप्टी सीएम ने दिया 2 दिन में ये करने का भरोसा..

Bihar Niyojit Teacher: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने धरना प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों से मीटिंग की है, यह मीटिंग लगभग 1 घंटे तक चली है, नियोजित शिक्षकों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था और इस मीटिंग के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आया है आइए जानते हैं

Bihar Niyojit Teacher
शिक्षक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करते डिप्टी सीएम

 

‘पहले लाठीचार्ज फिर डिप्टी सीएम से मीटिंग’

Bihar police lathicharge on Bihar niyojit teachers
भाजपा दफ्तर के सामने नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज

बिहार में साक्षमता परीक्षा को लेकर जारी शिक्षकों (Bihar Niyojit Teacher) का आंदोलन मंगलवार 13 फरवरी को खत्म हो गया जब शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीजेपी ऑफिस घेराव करने पहुंचे थे और पुलिस ने इन पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई थी और सभी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की और पुलिस की कार्रवाई में कई टीचर्स घायल हो गए तो वहीं कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।

पुलिस की कार्रवाई के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 15 फरवरी को शिक्षकों(Bihar Niyojit Teacher) की मांगों पर बातचीत करने के लिए समय दिया था और इसके बाद सभी नियोजित शिक्षकों(Bihar Niyojit Teacher) ने अपना धरना खत्म कर दिया।

‘मीटिंग से कुछ घंटे पहले शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा’

आज 15 फरवरी को शाम में शिक्षकों (Bihar Niyojit Teacher) को डिप्टी सीएम से मिलना था लेकिन कुछ घंटे पहले ही नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए यह घोषणा की कि अब तक सक्षमता साबित करने के लिए जो 3 अवसर देने की बात कही गई थी उसे बढ़ाकर 5 कर दिया गया जिसमें 3 अवसर ऑनलाइन तरीके से दिए जाएंगे और अतिरिक्त 2 अवसर ऑफलाइन माध्यम से दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो शिक्षक(Bihar Niyojit Teacher) ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना चाहते हैं उनका ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इससे पहले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि नियोजित शिक्षकों(Bihar Niyojit Teacher) को धैर्य रखना चाहिए और सरकार पर भरोसा करना चाहिए, इसके बाद कुछ संगठनों ने आंदोलन रोक दिया था, कुछ संगठन जो आंदोलन कर रहे थे वह मुख्य रूप से सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन यानी लिखित तरीके से करवाने की मांग कर रहे थे जिसे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मान लिया और मांगों को पूरा करते हुए 2 अवसर और बढ़ा भी दिया।

‘Bihar Niyojit Teacher: डिप्टी सीएम से मीटिंग,क्या कुछ तय हुआ?’

Bihar Niyojit Teacher
शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग

आज यानी 15 फरवरी को सम्राट चौधरी ने शिक्षकों (Bihar Niyojit Teacher) को मिलने का समय दिया था और इसलिए आज 11 सदस्य का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात करने के लिए गया था, यह मीटिंग बीजेपी दफ्तर में चली और करीब 1 घंटे की मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बाहर निकले

इस मीटिंग में प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम के समक्ष अपनी समस्याओं के बारे में बात की और वह अंत तक इस बिंदु पर अरे रहे की नियोजित शिक्षकों को बिना शर्तों के राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए क्योंकि अधिकतर लोगों की उम्र 40 50 और 55 वर्ष के लगभग हो गई है और करीब 15 वर्षों से यह लोग लगातार सेवा देते आ रहे हैं इसीलिए इस पर्व पर परीक्षा लेना गैरकानूनी है।

मीटिंग खत्म होने के बाद बिहार शिक्षा मंच के मीडिया प्रभारी केशव कुमार ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने एक-एक करके सभी समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस मामले में बहुत जल्द सीएम और शिक्षा मंत्री से बातचीत के बाद रास्ता निकाल लिया जाएगा। सबसे बड़ी बात जो केशव कुमार ने बताया वह यह की डिप्टी सीएम ने समस्याओं को सुनने के बाद यह भी कहा है कि वह ऐसा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिसमें किसी भी शिक्षक को नौकरी से हटाया नहीं जाएगा और सभी समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bihar sakshamta pariksha 2024: नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का ये बड़ा एलान

‘सक्षमता परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन का डेट बढ़ा’

सक्षमता परीक्षा के लिए जो आवेदन लिए जा रहे थे उसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई थी लेकिन आज ये घोषणा हुई की सभी शिक्षक 4 दिन अतिरिक्त यानी 19 फरवरी तक साक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं। लेकिन मुख्य रूप से 2 दिन बाद डिप्टी सीएम के फ़ैसले पर सबकी नज़र है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *