skip to content

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध के असर में लुप्त होगा पटना: समझ लें 2-3 बातें

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के तरफ से आज यानी 16 फरवरी, और 17 फरवरी को भी पूर्णतः चक्का जाम का घोषणा किया गया है, इन दो दिनों में कोई भी वाहन सड़क पर नही चलेगा, इसका समर्थन ऑटो चालक संघ, ई रिक्शा चालक संघ, कैब चालक संघ, बस, ट्रक, लॉरी चालक संघ ने भी किया है, तथा वाहन चालकों को वाहन मालिकों के द्वारा भी खूब समर्थन मिल रहा है।

Protest in Bihar Against हिट एंड रन (Hit and Run) law
Protest in Bihar Against हिट एंड रन (Hit and Run) law

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध का असर निम्न जगहों पर होगा:

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा (Raj Kumar Jha) ने बताया कि शुक्रवार को पूर्ण रूप से पूरे पटना (Patna) समेत बिहार (Bihar) में चक्का जाम रहेगा, बिहार के समस्त ज़िलों से जिला सचिव का समर्थन मिल गया है,सब छोटे बड़े यूनियन इस चक्का जाम का समर्थन कर रहे है। आम लोगों से भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है,पटना का नेतृत्व वो खुद करेंगे

पटना के जीरो माइल, बस स्टैंड, बाई पास, 90 फ़ीट, मीठापुर, कंकड़बाग मुख्य मार्ग, पटना जंक्शन, टाटा पार्क चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना सिटी, गुलजारबाग, अगम कुंआ, कुम्हरार, बोरिंग रोड, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कांटी फैक्ट्री रोड, राजापुल, वीरचंद पटेल पथ मार्ग, बेली रोड, खगौल, दानापुर समेत लगभग पूरे पटना में इसका व्यापक रूप दिखेगा,
चक्का जाम के दौरान एक भी गाड़ी सड़क पर नही दिखेगी

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध के दौरान छात्रों को विशेष सुविधा:

गौरतलब है कि इन दिनों BSEB तथा CBSE दोनो ही बोर्ड के 10वीं की परीक्षा जारी है, फेडरेशन ने इस बात को मध्य नज़र रखते हुए, सिर्फ वैसे छात्रों के आवागमन को अनुमती दिया है जिनका परीक्षा चल रहा है,ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे, और इस चक्का जाम का असर परीक्षार्थि के उज्ज्वल भविष्य पर ना पड़े इसलिए उनके आवागमन पर रोक नही हैअन्यथा उनका दावा है कि सड़क पर एक भी गाड़ी नही दिखेगी।

ये भी पढ़े: मोतिहारी का सबसे बड़ा डॉन कैसे बन गया एक छात्र

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध में ऑटो और कैब वाले भी:

पटना ज़िला के ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu yadav) ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार यानी 16 और 17 फरवरी को हो रहे फेडरेशन के इस सम्पूर्ण हड़ताल में उनका पूर्ण सहमती है,उन्होंने कहा है कि ऑटो चालक संघ हड़ताल के समर्थन में है तथा एक भी ऑटो सड़क पर नज़र नही आएगी,

वही दूसरी तरफ कैब चालक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा (Shiv Shankar Sharma) ने बताया कि हिट एंड कानून के विरोध में हो रहें इस हड़ताल का वो सर्मथन कर रहें है तथा इस बात का ख्याल रहेंगे की पूरे बिहार में इन दो दिनों में एक भी कैब ना चले और इस बात ख्याल बहुत नजदीक से पटना में रखा जाएगा, क्योंकि इस चक्का जाम का केंद बिंदु पटना है।

(Hit and Run) हिट एंड रन कानून के विरोध में बस चालकों के मत:

खबर ये भी है कि अंतरराज्यीय बस अड्डा बैरिया (Bairiya Bus Stand Patna) से भी कल एक भी बस नही चलेगा, वो भी इस हड़ताल के समर्थन में है, इसके लिए बस चालकों से लगातार मीटिंग की जा रही,बस चालकों ने इससे पहले होने वाले हड़ताल का समर्थन किया था, और एक भी बस बैरिया बस स्टैंड से नही चली थी,जिसके वजह से एक भी चुंगी नही कटी थी।

आपको बता दे कि (Hit and Run) हिट एंड रन कानून की धारा 106 (2) का अंतर्निहित तेज़ गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने को रोकना तथा उन लोगों को दंडित करना है जो पीड़ितों की सूचना दिये बिना या उनकी मदद किये बिना घटनास्थल से भाग जाते हैं। यह कानून अपराधी पर पीड़ित के प्रति नैतिक ज़िम्मेदारी लागू करने की विधायी मंशा को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *