skip to content

Bihar News: HIV संकर्मित जोड़ों ने रचाई शादी,डॉक्टर बने बाराती और घराती..

Bihar News: आज के इस आधुनिक एवं फैशन की दौर मे कुछ भी नामुमकिन नहीं रह गया है,इसी क्रम मे समस्तीपुर मे एचआईवी से संक्रमित युवा और युवती ने शादी रचाने का फैसला लेकर समाज को फिर से ये संदेश दे दिया है की कुछ भी मुश्किल नहीं है,युगल ने अस्पताल मे शादी रचाई और इनके फैसले मे डॉक्टर ने भी पूरा साथ दिया,आइए जानते है पूरा मामला..

Bihar News:

जानलेवा परिस्थिति मे भी कुछ उम्मीद:

Bihar News: ये खबर बिहार के समस्तीपुर इलाके का है जहां सोमवार को एक युगल की शादी चर्चा की विषय बन गई वैसे तो आमतौर पर सभी शादियाँ ही चर्चा की विषय रहती है लेकिन ये शादी बाकी शादियों से अलग थी, क्यूंकी ये शादी दो एचआईवी संकर्मित की थी, जिन परिस्थिति मे लोग जीने की उम्मीद छोड़ देते है,लोग ये सोच कर परेशान होते है की समाज क्या कहेगी, उसी सोच को पीछे छोड़ते हुए दो युवा अपने नय जीवन की शुरुआत करने की सोचते है और शादी करने का फैसला लेते है।

आखिर कैसा रहेगा उनका वैवाहिक जीवन:

Bihar News: इसके बाद सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने पहल की और सोमवार की शाम एआरटी केंद्र मे शादी सम्पन्न करा दी गई, इस पूरे कार्यक्रम का संचालन उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार के देख रेख मे सम्पन्न हुआ,इस शादी मे बाराती एवं घराती अस्पताल के डॉक्टर ही बने थे।

एआरटी केंद्र के कॉन्सलर विजय मंडल ने बताया की जो लड़की है वो एचआईवी पाज़िटिव है और अनाथ भी है और वो दरभंगा एआरटी केंद्र से दवा कहती है,

और वही अगर लड़के की बात करे तो लड़का भी एचआईवी पाज़िटिव है तथा वो समस्तीपुर एआरटी केंद्र से दवा खाता है,

इसके साथ-साथ विजय मण्डल ने ये भी बताया की दोनों मरीजों का वायरल लोड टारगेट कम है और दोनों सुखद दाम्पत्य जीवन का आनंद ले सकते है।

Bihar News

किसने किया कन्यादान:

Bihar News: एआरटी केंद्र मे ही युवक और युवती की रजामंदी से दोनों को मिलवाया गया था,इस कार्यक्रम मे समस्तीपुर के एआरटी केंद्र के काउन्सलर विजय मंडल का अहम योगदान था।

तथा उन्होंने ही लड़की का कन्यादान भी किया और एक सुखी गृहस्थ जीवन यापन के लिए रसोई का बर्तन,कपड़े,बिस्तर व अन्य सामग्री भी विवाहित जोड़ों को प्रदान किया।

ये भी पढे:  Muzaffarpur में पति ने नहीं बनाया शारीरिक संबंध तो पत्नी ने किया FIR!

इस शादी मे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर विशाल कुमार, डॉक्टर नागमणि राज, डॉक्टर सैयद मेराज इमाम, डॉक्टर उत्सव कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, एआरटी सेंटर की डाटा मैनेजर तन्वी कुमारी, नर्स नवीनता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

विवाह का पूरा दृश्य इस Video में:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *