Begusarai News: बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर के बाद सनसनी मची हुई है,लोगों में दहशत है और पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना बड़ी चुनौती..मामला पकड़ौआ ब्याह,लव मैरेज और तलाक से पहले दूसरी शादी का है लेकिन पूरी पहेली है क्या..जिसके लिए तीन लाशें गिरा दी गई? आइए जानते हैं..
‘Begusarai News: कहां का है मामला और क्या हुआ है’
Begusarai News: पूरा मामला बेगूसराय (Begusarai) के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव की है, जहां के निवासी उमेश यादव,उनके बेटे राजेश कुमार और उनकी बेटी नीलू कुमारी की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप बेगूसराय (Begusarai) के गोविंदपुर गांव निवासी संजय यादव,इनका बेटा हिमांशु यादव और संजय के कुछ और परिजनों पर लग रहा है।
‘पूरा मामला: प्रेम प्रसंग से पकड़ौआ ब्याह तक’
Begusarai News: दरसल मृतका नीलू कुमारी की बड़ी बहन की शादी गोविंदपुर गांव के संजय यादव के बड़े बेटे से हुई थी,शादी के बाद नीलू की बहन ससुराल में ही रह थी,बीच-बीच में नीलू अपने बहन से मिलने जाया करती थी। इसी बीच नीलू की दोस्ती संजय यादव के छोटे बेटे हिमांशु यादव से हुआ और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया। फिर छुप-छुपाकर मिलना जुलना भी होने लगा..लेकिन करीब डेढ़ साल पहले एक दिन दोनों पकड़े गए और नीलू के पिता के सामने सारा भेद खुल गया। उमेेश यादव ने अपनी इज्जत बचाने के लिए जबरन बेटी की शादी हिमांशु से करवा दी।
हिमांशु इस जबरन शादी से खुश नहीं था और हिमांशु के घरवाले भी इस शादी के बिल्कुल खिलाफ हो गए और नीलू को अपने घर की बहू बनाने को तैयार नहीं हुए। नीलू के पिता ने लाख कोशिश की लेकिन हिमांशु के पिता नहीं माने,जबरिया शादी का फैसला गलत साबित हुआ..जिस इज्जत को बचाने के लिए ये शादी करवाई गई थी वो पिछले डेढ़ साल से उछाली जा रही थी। नीलू शादी शुदा होकर भी डेढ साल से मायके में रह रही थी,उधर हिमांशु अपने हिसाब से आजाद होकर घूम रहा था लेकिन एक दिन अचानक…
‘लड़के की दूसरी शादी,तलाक के बिना’
Begusarai News: डेढ़ साल से मान-मनौवल के बाद भी हिमांशु के पिता संजय यादव का मन नहीं बदला और आखिर कर हिमाशु की दूसरी शादी के लिए लड़की देखी जाने लगी,इधर ये बात नीलू के परिजनों को पता चली तो अभागा पिता 17 फरवरी को अपनी बेटी और बेटे को लेकर मिन्नत करने हिमांशु के घर पहुंच गया। हिमाशू के पिता मानने को तैयार नहीं हुए। उमेश ने दहेज के तौर पर 15 लाख रुपए देने की पेशकश भी की लेकिन फिर भी बात और बिगड़ती चली गई और फिर..
‘अचानक हुई धाय-धाय,3 लोग-3 लाश जमीन पर’
Begusarai News: समझौता तो नहीं हुआ लेकिन अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि लड़के, उसके पिता और परिजनों ने गोलियां तान दी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग में नीलू,उसके पिता और उसके भाई की लाश बिछा दी गई..यानी पति ने ही अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी,ससुर और साले को मौत के घाट उतार दिया और इस तरह लव अफेयर से शुरू हुई कहानी आखिरकार सब बरबाद कर गई। नीचे वीडियो में देखें,पीड़ित के परिजनों ने क्या कहा:
ट्रिपल मर्डर : पकरौआ विवाह का दुखद अंत,दूल्हे ने दुल्हन,साला और ससुर को मारी गोली। तीनों की घटनास्थल पर ही हुई मौत। एसकमाल थाना क्षेत्र का मामला #Begusarai pic.twitter.com/7Tbx4te5zV
— Ghanshyam Jha (@Ghanshyamdev3) February 18, 2024
‘ट्रिपल मर्डर के बाद SP भागे-भागे पहुंचे’
Begusarai News: मामले की गहराई को समझते हुए बेगूसराय (Begusarai) एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और एसपी ने भी ये सूचना पुख्ता कर दी कि ये मर्डर शादी के विवाद में ही की गई,उन्होंने कहा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है,वही एसपी ने हिमांशु का भाई भी जख्मी हुआ है इसकी जानकारी दी। फिल्हाल पुलिस सबकी जांच कर रही है और कौन गलत, कौन सही इसके लिए गांव वालों की अपनी अलग-अलग मत है।
ये भी पढ़ें: Siwan में Exam Centre के बाहर मची भगदड़, इतने बच्चे नाले में गिरे ‘Exclusive Video’ देखिए..