skip to content

Bihar News: Asaduddin Owaisi ने तेजस्वी को दिया बड़ा ऑफर,सीएम की गिरगिट से तुलना करते हुए ये बोले..

Asaduddin Owaisi in Bihar: लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने कुनबे को साधने में लगी है ऐसे में ओवैसी ने सबसे पहले अपना झंडा उठाया है और आज यानी 17 फरवरी को उन्होंने सीमांचल के किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित किया है।

Asaduddin Owaisi
गुलाबजामुन का नाम और टारगेट पर तेजस्वी और नीतीश

‘Asaduddin Owaisi के निशाने पर नीतीश और तेजस्वी’

बिहार में सीमांचल का इलाका मुख रूप से ओवैसी का सियासी जमीन है और आज ये जनसभा किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखली में हुई जहां ओवैसी(Asaduddin Owaisi) के संबोधन के मुख्य केंद्र में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रहे। ओवैसी के जनसभा में काफी लोग जुटे थे और लोगों को बांधे रखने के लिए ओवैसी ने मंच से हाल में ही बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर जमकर निशाना साधा।

‘तेजस्वी गुलाबजामुन समझकर हमारे विधायक खा गए’

सबसे पहले तो उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ने मेरी पार्टी तोड़ी लेकिन आज खुद मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचे। उन्होंने कहा “तेजस्वी ने मेरे 4 विधायकों को तोड़ा और गुलाबजामुन समझ कर खा गए,लेकिन आज क्या हुआ..कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। तेजस्वी ने हमारे 4 विधायकों को तोड़ा था और आज उन्हें उनका दर्द महसूस हो रहा होगा और इस बार उन्हें सीमांचल की जनता सबक सिखायेगी।

दरअसल राजद ने किशनगंज सहित सीमांचल के पूर्णिया और अररिया से एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़कर अपने में शामिल कर लिया था जिसमें एरिया के जो की विधानसभा से शाहनवाज आलम को मंत्री भी बनाया गया था और उन्हें आपदा मंत्रालय का प्रभार दिया गया था। इसके अलावा पूर्णिया के बायसी से रुकनुद्दीन, किशनगंज के बहादुरगंज से अंजार नईमी और कोचाधामन से इजहार अशर्फी को आरजेडी में मिलाया था।

Asaduddin Owaisi rally in Bihar
सीमांचल के किशनगंज से बरसे ओवैसी

‘तेजस्वी के बाद नीतीश पर बरसे ओवैसी’

तेजस्वी के बाद ओवैसी(Asaduddin Owaisi) के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एआईएमआईएम को बीजेपी की B टीम बोलती थी लेकिन आज नीतीश कुमार खुद बीजेपी के गोद में जाकर बैठ गए हैं, नीतीश जी को जो करना है वह करेंगे लेकिन अगर नीतीश का नाम असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) होता तो मुझे कब्रिस्तान में दफनाने की बात करते लेकिन अब कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। इसके बाद तंज करते हुए मजाकिया लहजे में ओवैसी बोले कि सुनने में आया है घड़ी में जब शाम के 5 बजते हैं तो नीतीश कुमार बोलते हैं कि सुबह के 5 बज रहे हैं,सच क्या है मुझे नहीं मालूम।

Asaduddin Owaisi rally in Bihar
किशनगंज से नीतीश पर बरसे ओवैसी

‘ओवैसी का तेजस्वी को ऑफर’

असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने तेजस्वी को ऑफर देते हुए कहा है कि मजलिस को मजबूत करें ताकि उनकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और सब लोग मिलकर पीएम मोदी के 370 सीटों के सपने को चकनाचूर कर दें। इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि हम अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि बिहार का विपक्ष भाजपा को नहीं रोक सकता।

‘किशनगंज लोकसभा से AIMIM के उम्मीदवार होंगे अख्तरुल ईमान’

ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने अपने जनसभा में इस बात का आधिकारिक ऐलान किया है कि इस बार किशनगंज लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान ही होंगे। उन्होंने अपने जनसभा में लोगों से अख्तरुल इमान का समर्थन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे सांसद जीत कर लोकसभा जाएंगे तो इनका सिर झुका हुआ नहीं होगा बल्कि यह अपने सर को ऊंचा करके चलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सर झुकता है तो सिर्फ अल्लाह के सामने और आम जनता के सामने।

ओवैसी ने जदयू,राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय का वोट किसी का जागीर नहीं है और सभी नेताओं ने सीमांचल को लगातार ठगने का काम किया है जिसकी वजह से सीमांचल को उसका हक नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि सीमांचल और बिहार को और धोखा गिरी को खत्म करके सीमांचल को उसका हक दिलवाऊंगा।

ये भी पढ़ें: Siwan में Exam Centre के बाहर मची भगदड़, इतने बच्चे नाले में गिरे ‘Exclusive Video’ देखिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *