skip to content

Loksabha Election 2024: बिहार मे 7 चरणों मे सम्पन्न होगा चुनाव..

Loksabha Election 2024: भारतीय इलेक्शन कमीशन ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे लोकसभा चुनाव का रूप रेखा बताया, जिसमे पूरे भारत मे 7 चरणों मे चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगा, बिहार मे 6 ठें और 7 वें चरण मे चुनाव सम्पन्न होगा।

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024

‘किस सीट पर कब है चुनाव’

Loksabha Election 2024: बिहार मे लोकसभा चुनाव कुल सात फेज मे सम्पन्न होगा, आपको बता दें की बिहार मे पिछला लोक सभा चुनाव भी 7 फेज मे हुआ था, इस बार केवल तारीख बदली गई है, बाकी सारी प्रक्रिया पिछले इलेक्शन की तरह ही है, पिछली बार जिस फेज मे जिस सीट पर चुनाव था, इस बार भी वैसा ही है।

Note: हमारे Whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘Loksabha Election 2024 का विस्तार विवरण’

‘फेज, दिनांक और लोक सभा सीट कुछ इस प्रकार है’

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

फेज दिनांक लोक सभा सीट
119 अप्रैल 2024औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
226 अप्रैल 2024किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
37 मई 2024 झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
413 मई 2024 दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
520 मई 2024सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
625 मई 2024 वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली,

गोपालगंज, महाराजगंज, सीवान
71 जून 2024 नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर,

सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
Phase Wise Election

Loksabha Election 2024: इस तरह बिहार मे Loksabha Election 2024, 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा तथा भारतीय इलेक्शन कमीशन ने यह भी बताया की Loksabha Election 2024 के वोट का गिनती 4 जून 2024 को सम्पन्न किया जाएगा।

ये भी पढे: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्या घर योजना के लिए अप्लाइ कैसे करे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *