skip to content

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्या घर योजना के लिए अप्लाइ कैसे करे..

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केन्द्रीय कैबिनेट ने 29 फरवरी को पीएम सूर्या घर मुफ़्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है,अनुराग ठाकुर जो की केन्द्रीय मंत्री है उन्होंने बताया की “योजना मे कम आय और कम बिजली खपत वाले एक करोड़ घरों पर फ्री मे सोलर पैनल लगाए जाएंगे”,आइए देते है इसकी पूरी जानकारी…

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna

‘क्या है ये योजना’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है, इस योजना के तहत कम आय तथा कम बिलजी खपत वाले लगभग एक करोड़ घरों के उपर सोलर पैनल लगाने की तैयारी है और ऐसे परिवार को 300 यूनिट बिजली भी मुफ़्त मे दिया जाएगा, इसके साथ ही सरकार के तरफ से 78 हजार रुपए सब्सिडी भी मिलेगी।

जिसके लिए सरकार के तरफ से 1.26 लाख करोड़ का फंड आवंटित हुआ है, अनुमान है की इस स्कीम के तहत करीब-करीब 17 लाख जॉब भी मिलेगी।

आपको बता दे की 1.26 लाख करोड़ रुपए से देश मे पहला कॉमर्शियल सेमी कन्डक्टर फैब लगाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य महज 100 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा।

Note: हमारे Whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘किस कंपनी के हाथ मे है बागडोर’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्र के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बताया है की यह फैब टाटा और ताइवान की कंपनी पावर चिप बनाएगी इसमे साल भर मे करीब-करीब 300 करोड़ चिप बनेगी, इन चिपों का उपयोग कंप्युटर, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, विधुत गाड़ी, डिफेंस, टेलीकॉम, ऑटो-मोबाईल, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चीजों मे होगी।

उन्होंने ये भी बताया की इसके अलवा दो और सेमी कन्डक्टर यूनिट लगेगी,इससे करीब-करीब 80 हजार और नौकरियां आएगी।

‘आप कैसे कर पाएंगे आवेदन’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: आप यहाँ Click करके पीएम सूर्या घर योजना के पोर्टल पर जा सकते है, अगर यह लिंक काम ना करे तो आप गूगल पर जाकर “pmsuryaghar.gov.in/” सर्च करके पोर्टल पर जा सकते है,उसके बाद आपको अप्लाइ फॉर रुफटॉप सोलर के ऑप्शन पे क्लिक करे,आपके सामने रेजिस्ट्रैशन पेज खुल कर आएगा, इसपर मांगी गई जानकारी को ठीक से भरे, और सबमिट कर दे।

फिर बिजली कंपनी से फ़िजीबिलिटी अप्रूवल मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क करे, इन्स्टलैशन के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करे,मीटर लगने के बाद एक टीम कंपनी के तरफ से आकर जांच करेगी।

‘आपको सब्सिडी कैसे मिलेगी’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार के तरफ से मिलने वाला सब्सिडी कुछ इस तरह से आपको प्राप्त हो सकता है,

कमिशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें,इसके बाद 1 महीना के भीतर पैसा आपके अकाउंट मे आ जाएगा

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘कितना खर्च पर कितना सब्सिडी’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार के तरफ से हर एक किलोवाट प्लांट के उपर एक अनुमानित लागत के अनुरूप सब्सिडी तैयार किया गया है जो इस प्रकार से है,

3 किलोवाट प्लांट के उपर लागत होगा करीब 1.45 लाख रुपया और सरकार के तरफ से इस पर 78 हजार का सब्सिडी मिलेगा, उसी तरह 2 किलोवाट प्लांट के उपर लागत है 1.10 लाख रुपए और सरकार से तरफ से सब्सिडी मिलेगा 60 हजार रुपए, अब अगर बात करे 1 किलोवाट प्लांट पर तो इस पर लागत है 50 हजार रुपए और सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलेगा 30 हजार रुपए।

सरकार के तरफ से प्राप्त सब्सिडी के अलावा जो शेष लागत धन राशि है को आप 7 प्रतिशत ब्याज दर से बैंक से लोन ले सकते है।

‘जानकारी संक्षेप मे’

प्लांट लागत सब्सिडी
3 किलोवाट 1.45 लाख 78 हजार
2 किलोवाट 1.10 लाख 60 हजार
1 किलोवाट 50 हजार 30 हजार

आप पैसा भी कमा सकते है,कैसे?’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 3 किलोवाट से रोज 12 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है, इस तरह से महीने मे कुल (12*30=360 ) 360 यूनिट बिजली बनेगी, आप अपने जरूरत से हिसाब से यूनिट उपयोग करके बाकी बिजली आप कंपनी को बेचकर कुछ पैसा भी कमा सकते है।

‘कैसे चुने जाएंगे घर’

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: वैसे तो उन घरों को जोड़ने पर विचार चल रहा है,जो कम आय वाले पीएम आवास योजना के अंतर्गत है, लेकिन इसके अलवा उन घरों को जोड़ा जाएगा जिनके महीने की बिजली खपत 300 यूनिट से कम है, ताकि उनका बिजली बिल ना लगे।

ये भी पढे: बिहार अपराध नियंत्रण कानून 2024 क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *