skip to content

Whatsapp का नया फीचर,अब से प्रोफाइल फोटो का स्क्रीन शॉर्ट लेना बंद..

चैटिंग एप्प के लिए प्रचलित Whatsapp ने अपना नया फीचर लाया है,जिसमे किसी के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीन शॉर्ट लेने पर प्रतिबंध लग रहा है यानी अब किसी के इक्क्षा के विरुद्ध अब उसका फ़ोटो आप व्हाट्सएप से नहीं ले पाएंगे

Whatsapp

Whatsapp का Profile Pic

ज़ाहिर है कि व्हाट्सएप के सभी अच्छे फीचर में से एक प्रोफाइल फोटो भी है, जिसे आम तौर पर DP यानी डिस्प्ले पिक्चर कहा जाता है,व्हाट्सएप का यह फीचर इतना अहम है कि हमारा ध्यान सबसे पहले DP पे ही जाता है,फिर मैसेज नए नम्बर से आय या पुराने नम्बर से DP बहुत अहम है,यहां तक कि अच्छी DP बनाने के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर बहुतेरे एप्प मिल जाएंगे इसके साथ ही दर्जनों ट्यूटोरियल वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे जिसमे यह सिखाया गया है कि अच्छी DP कैसे बनाया जाता है।

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

स्क्रीन शॉर्ट लेने पर क्या होगा

मैसेजिंग एप्प whatsaap ने DP स्क्रीन शॉर्ट ब्लॉक (Screenshot Blocking) का नया फीचर ऐड किया है,इस नए फीचर के मुताबिक अगर आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉर्ट कोई लेगा तो वह इस कार्य मे असफल होगा इसके साथ ही उसके स्क्रीन पर लिख कर आएगा “can’t take a screenshot due to app restrictions”
कुछ यूज़र्स के एप्प में यह फीचर दिख रहा है, बहुतों को अभी यह फीचर नहीं देखने को मिला है, समय के साथ सबके फ़ोन में यह फीचर दिखने लगेगा

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

इस फीचर को एंड्रॉयड सेंट्रल ने स्पॉट किया है,

यह भी पढे: Vivo Y200e 5G Phone हुआ भारत मे लॉन्च,मिलेगा 5000mah बैटरी और हजारों का बैंक ऑफर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *