skip to content

Pankaj Udhas Death: लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास नहीं रहे,72 की उम्र में अचानक क्या हुआ?

Pankaj Udhas Death: आज तारीख 26 फरवरी 2024 है जब बॉलीवुड गानों के फैंस के लिए एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई जब उनकी बेटी नायाब उधास ने अपने पिता और लेजेंडरी सिंगर रहे पंकज उधास के मौत(Pankaj Udhas Death) की खबर दी,लेकिन सवाल ये की 72 की उम्र में पंकज की मृत्यु की वजह क्या रही,आइए आपको बताते हैं..

pankaj udhas death
नहीं रहे पंकज उधास

‘पंकज उधास के निधन की खबर’

पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने आज अचानक बॉलीवुड जगत के मशहूर सिंगर के मौत (Pankaj Udhas Death) की खबर दी,जिससे पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया..पंकज के फैंस इस खबर को सुनकर स्तब्ध रह गए और नम आंखों से लोग पंकज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पंकज की उम्र 72 साल थी और वे लंबी बीमारी से जूझते हुए आज परलोक को चले गए।

पंकज के परिवार ने एक बयान जारी कर ग़ज़ल गायक की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा है: ” बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं । उधास परिवार।”

पंकज का निधन आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। कुछ महीने पहले उन्हें कैंसर का पता चला था और इसके बाद वह किसी से भी नहीं मिल रहे थे। पंकज का अंतिम संस्कार मंगलवार (27 फरवरी) को किया जाएगा।

‘बेटी नायाब उधास ने दी सूचना’

‘Panakj Udhas Death: म्यूजिक जगत के लोगों ने जताया दुख’

पंकज उधास (Pankaj Udhas Death) के निधन से म्यूजिक सेलेब्स काफी दुखी हैं। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन ने कहा “उनका जाना (Pankaj Udhas Death) म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है” ,सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है..

‘पंकज उधास का करियर’

पंकज ने अपना कैरियर महज 6 वर्ष की उम्र में शुरू किया था,उनके घर में संगीत का माहौल था तो पंकज ने संगीत की दुनिया में कदम रखा और एक बेंचमार्क सेट करने में सफल रहे। अधिकतर इंटरव्यू में उन्होंने स्कूल के समय प्रार्थना करने से संगीत के फील्ड में डेब्यू का कारण बताया..पंकज जब 29 साल के हुए तो उनका पहला एल्बम आया जिसका नाम ‘आहट’ था जिसने उन्हें सिद्ध गजल गायक के रूप में स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़ें: Siwan में Exam Centre के बाहर मची भगदड़, इतने बच्चे नाले में गिरे ‘Exclusive Video’ देखिए..

‘Pankaj Udhas Death:पंकज उधास के हिट गजल’

वैसे तो पंकज ने अपने जीवन में कई हिट गजल गाए लेकिन अगर कुछ गजलों का नाम लिया जाए तो उनमें ‘जिए तो जिए कैसे बिन आपके’, ‘ना कजरे की धार ना मोतियों के हार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल’ इत्यादि शामिल है।

पंकज के हिट ग़ज़ल को सुनने के लिए क्लिक करें

‘पंकज उधास की व्यक्तिगत जिंदगी’

pankaj udhas death: pankaj udhas with family
अपने परिवार के साथ पंकज उधास

पंकज का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जीतपुर में हुआ था। पिता तो किसान थे लेकिन उनके दो भाई गायक थे और इनकी वजह से ही पंकज की रुचि गायकी के क्षेत्र में बढ़ी और फिर पंकज ने अपने पूरे करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ग़ज़ल दिए जिसे विश्व स्तर पर आज भी सुना जाता है। पंकज की पत्नी का नाम फारिदा है और उनकी कुल 3 बेटियां हैं।

‘2006 में मिला पद्म श्री’

pankaj udhas taking padma shri award
पद्म श्री पुरुस्कार लेते पंकज उधास

पंकज ने गायकी के क्षेत्र में एक अहम योगदान दिया जिसका सम्मान करते हुए साल 2006 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *