skip to content

Most Dangerous Animal of Bihar: इस जानवर से जरा बचके,दिख जाए तो दूर से ही निकलिए!

Most Dangerous Animal of Bihar: कुत्ता, मच्छर या बिल्ली,आपके हिसाब से आपके घर के आस पास रहने वाला कौन सा जानवर सबसे ज्यादा खतरनाक है..शायद इस सवाल का जवाब आपको न पता हो लेकिन आज हम आपको ये बताएंगे कि आपके घर के आस पास रहने वाले कौन से जानवर ऐसे हैं जिनसे आपको सबसे ज्यादा बच कर रहने की जरूरत है..साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की इस धरती का 10 सबसे ख़तरनाक जानवर कौन सा है..जिनके वजह से हर साल लाखों इंसानों की मौत होती है

Most Dangerous Animal of Bihar

‘कौन है बिहार का सबसे खतरनाक जानवर?’

Most Dangerous Animal of Bihar: दरअसल हुआ ये है कि बिहार के Economic Survey में एक ऐसी बात का खुलासा हुआ है जिसे पढ़कर हमें लगा कि शायद इस बारे में आपको भी पता होना चाहिए.. बात करते हैं कि आर्थिक सर्वेक्षण के रिपोर्ट से क्या खुलासा हुआ है..जब 2022-23 में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई थी तो उसमे बताया गया था कि साल 2022 में सबसे बड़ी बीमारी के तौर पर मच्छर के काटने से होने वाला मलेरिया उभर कर आया था जिसने 45,532 लोगों को अपने चपेट में लिया था।

लेकिन साल 2023 के सर्वेक्षण का जो रिपोर्ट आया है इसमें मलेरिया दूसरे नंबर पर चला गया है और पहले स्थान पर कुत्ते के काटने को सबसे बड़ी बीमारी बताया गया है..और ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि ये चिंता का विषय बन गया है..साल 2021 में जहां 9809 लोगों को कुत्ते ने काटा था तो वहीं साल 2023 में ये आंकड़ा 20 गुना बढ़कर 2,07,181 पहुंच गया है और अगर आप इसका औसत निकालें तो पता चलता है कि बिहार में हर दिन ये कुत्ते करीब 600 लोगों को काट रहे हैं जिसमे पटना सबसे आगे है.

Most Dangerous Animal of Bihar
Economic Survey 2023-24

Note: हमारे whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘किन जिलों मे सबसे अधिक कुत्ते काटते हैं’

Most Dangerous Animal of Bihar: साल 2022 में पटना से 22,599 मामले कुत्ते के काटने के आए थे,इसके बाद दूसरे नंबर पर नालंदा और फिर गोपालगंज ,वैशाली,पश्चिम चंपारण,मधुबनी और अररिया का नंबर आता है..और सबसे कम कुत्ते के काटने का मामला कैमूर से आया जहां सिर्फ 33 लोगों को कुत्ते ने काटा..यानी अगर आप पटना,नालंदा या गोपालगंज जैसे जगहों पर रहते हैं तो अपने आस पास के कुत्तों पर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। और ये रिपोर्ट ये भी बताती है कि बिहार के लिए कुत्ता सबसे खतरनाक जानवर है लेकिन अब आपको बताते हैं कि दुनिया के 10 सबसे खतरनाक जीव कौन से हैं।

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

Most Dangerous Animal of Bihar
Most Dangerous Animal of Bihar

‘सबसे खतरनाक जानवर मे इंसान भी शामिल’

Most Dangerous Animal of Bihar: इसमें दसवें नंबर पर है जंगल का राजा शेर जिसके वजह से हर साल 200 लोगों की मौत होती है,9 नंबर पर नाम आता है दरियाई घोड़े का जिसके वजह से 500 लोगों की मौत होती है,नंबर 8 पर है गजराज यानी हाथी जिसके वजह से हर साल 600 लोगों की मौत होती है,सातवे नंबर पर है घड़ियाल जिसके वजह से हर साल 1,000 लोगों की मौत होती हैं,छठे नंबर पर आता है बिच्छू जिसके वजह से 3,300 लोग हर साल मरते हैं, इसके बाद पांचवे नंबर पर आता है असासिन बग जो खून चूसकर हर साल 10,000 लोगों की जान लेता है

और चौथा नंबर पर आता है बिहार का सबसे खतरनाक जानवर कुत्ता जो हर साल 59,000 लोगों की जान लेता है,तीसरे नंबर पर बारी है सांप की जो हर साल 1,38,000 लोग मारे जाते हैं..और इस श्रृंखला में दूसरे नंबर पर आते हैं हम और आप,यानी इंसान जो हर साल लगभग 4 लाख लोगों को मारता है और ये आंकड़ा युद्ध वगेरह में मारे गए लोगों को छोड़कर है..और पहला सबसे खतरनाक जीव है मच्छर जो हर साल 7,25,000 लोगों की जान जाती है..

यानी बिहार के मामले में कुत्ते ही पहले सबसे खतरनाक जानवर हैं और मच्छर बिहार का दूसरा सबसे खतरनाक जानवर है।

ये भी पढे: दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी,7 महीने मे मिलेगी गुड न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *