skip to content

Bihar News: महागठबंधन के 3 विधायक हुए बीजेपी में शामिल,फेल हो रही तेजस्वी की क्रिकेट नीति..

Bihar News: जग जाहिर है की पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत मे गहमा गहमी चल रही है,हाल ही मे हुए फ्लोर टेस्ट के पहले राजनीति दल अपने विधायक को बचाने के साथ-साथ दूसरे विधायक को तोड़ने की भी कोशिश कर रहें थे,फ्लोर टेस्ट तो हो गया लेकिन विधायकों का तोड़ना-जोड़ना अभी जारी है,आइए जानते है महागठबंधन के कौन से 3 विधायक बीजेपी मे शामिल हुए है…

Bihar News 3 opposition MLA joined BJP in Bihar
3 opposition MLA joined BJP in Bihar

‘विधायक,जिन्होंने तेजस्वी को झटका दिया’

Bihar News: बिहार मे फिर से एक बार तेजस्वी यादव को जबरदस्त झटका लगा है,जहां तेजस्वी यादव अपने “जन-विश्वाश यात्रा” के दौरान कैमूर मे क्रिकेट खेल रहें हैं,वही बीजेपी उनके विधायकों को तोड़कर उनके छक्के छुड़ाने मे लगी हुई है, फ्लोर टेस्ट के दौरान भी बीजेपी ने आरजेडी के तीन विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद तथा प्रह्लाद यादव को तोड़ने मे सफल रही थी तथा एक बार फिर से बीजेपी अपनी तोड़-जोड़ नीति मे सफलता प्राप्त करते हुए महागठबंधन से 3 विधायक जिसमे 2 विधायक कांग्रेस के तथा एक विधायक फिर से आरजेडी के बीजेपी मे शामिल कर लिए है।

जिसमे कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी गौतम, चेनारी विधान सभा सीट से और कांग्रेस के ही विधायक सिद्धार्थ सौरभ, विक्रम विधानसभा सीट से तथा आरजेडी के विधायक संगीत कुमारी, मोहनीय विधान सभा सीट से तीनों विधायक अपने पुराने दल को छोड़कर अब बीजेपी मे शामिल हो गए है।

Bihar News
विधायक, जो पहले आरजेडी छोड़ चुके है, नीलम देवी, प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद तस्वीर मे क्रमशः हैं

Note: हमारे Whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘जानिए तीनों विधायकों को करीब से’

  • मुरारी गौतम: मुरारी गौतम रोहतास जिले के विधान सभा सीट चेनरी से दूसरी बार विधायकी जीत कर आए थे,इन्होंने दोनों बार की चुनाव कांग्रेस से टिकट लेकर लड़ा था,ये कांग्रेस के तरफ से मंत्री भी रह चुके है,मुरारी गौतम कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रभारी, भक्त चरण दास के करीबी थे,कहा जाता है की इन्हे मंत्री पद इन्ही के वजह से मिला था, मुरारी गौतम अनुसूचित जाती से आते है।
Bihar News
कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम
  • सिद्धार्थ सौरभ: सिद्धार्थ सौरभ पटना जिले के विधान सभा सीट विक्रम से दो बार विधायकी जीत चुके है,इन्हे दोनों बार टिकट कांग्रेस के तरफ से मिला था,विधायक दल के नेता मे इनका नाम अव्वल था लेकिन कुछ दिनों से यह दर्जा अजित शर्मा को मिलने लगा था, ये विधायक भूमियार जाती से आते है।
Bihar News
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ
  • संगीता कुमारी: संगीता कुमारी को पहली बार राजद ने टिकट दिया था और ये कैमूर जिले के विधान सभा सीट कैमूर से विधायकी जीत कर आई थी,संगीता कुमारी करीब आठ साल पहले राजनीति मे कदम रखा था,ये राजद महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष भी रह चुकी है।
Bihar News
आरजेडी विधायक संगीता कुमारी

‘डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया’

Bihar News: इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा की “विपक्षी दलों के नेता को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है,विधायकों को बंधुआ मजदूर समझा जाता है,ये वंशवादी और भ्रष्टाचारी पूरी तरह से विधायकों को अपमान करने का काम करते है, विधायकों का खरीद फरोख्त करना ना हमारा संस्कार है और ना ही हमारा व्यवहार”

Note: हमारे Telegram चैनल से जुडने के लिए यहाँ Click करें।

‘कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया’

Bihar News: इस मौके पर कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “जो लोग बाहर गए वो गद्दार है”,वही पर सिद्धार्थ सौरभ जो की बीजेपी मे शामिल हो गए है उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वो पीएम नरेंद्र मोदी के काम से बहुत प्रभावित हुए है इसलिए वो बीजेपी मे शामिल हो गए है।

‘बीजेपी बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी’

Bihar News: अभी तक तो आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन बीजेपी अपनी तोड़-जोड़ नीति मे लगातार सफलता प्राप्त करते हुए आरजेडी को पीछे छोड़कर अभी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है,अर्थात अभी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है।

अगर विधायकों की गणना पर नजर डाले तो राजद के पास 75 विधायक रह गए है और बीजेपी मे कुल विधायकों की संख्या 81 हो गई है।

ये भी पढे: 28 साल से विधायकी नहीं हारे,कभी CM की रेस में थे.. विधानसभा के नए उपाध्यक्ष के बारे में जानिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *